हनुमान पोल दुर्ग पर होगा भव्य जन्मोत्सव व संगीतमय सुंदरकांड का पाठ

चित्तौड़गढ़:- किले के तीसरे दरवाजे स्थित श्री हनुमान पोल पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी महाराज का आज भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसमें शाम को श्री परशुराम रामायण मंडल चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में सजीव झांकिया सहित भजनों पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा जिसमें मंडल के अध्यक्ष हरिओम मोड़ के निर्देशन में गायक जनार्दन मौड,अरुण मोड, खुशी गर्ग, हिमांशु मोड, रमेश चंद्र सोनी, तारा शंकर शर्मा, चतुर लाल न्याति , भेरूलाल दशोरा, कार्तिक मोड आदि सदस्य उपस्थित रहेंगे मंदिर के रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा, सजीव झांकियां बाहुबली हनुमान, राधा कृष्ण ,मोर नृत्य, बालाजी महाराज द्वारा सजीव लंका दहन,माता जी की झाकी,भेरू जी आदि विशेष झाकियों सहित किया जाएगा और विशेष विद्युत साज के साथ सुंदर प्रभु श्री बालाजी महाराज का श्रृंगार किया जाएगा एवं आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा I