चित्तौड़गढ़, । भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बुधवार, 17 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ शहर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) से संबंधित विषयों पर टाउन हॉल बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और असमानता को कम करने में एमएसएमई क्षेत्र की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि आधुनिक तकनीकी नवाचारों के माध्यम से डिजिटल और लागत-प्रभावी ऋण सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपने व्यवसायिक कार्यों में बैंकिंग चैनलों का उपयोग कर डिजिटल पदचिह्न बढ़ाएं।
बैठक के दौरान राहुल देव सिंह (महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र), मोहन सिंह राठौड़ (क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक), कवीश कुमार शर्मा (क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान ग्रामीण बैंक), वीरेंद्र चारण (सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक) एवं अमित तुकड़िया (उप क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा) ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों, संभावित उद्यमियों तथा एमएसएमई क्षेत्र में सेवारत प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों सहित 180 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।