ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Update: 2025-09-19 14:27 GMT


चित्तौड़गढ़,  । राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर की गंभीरता एवं महत्व को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ के ग्राम विकास अधिकारी  अब्दुल लतीफ खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कार्यालय आदेश के अनुसार आदेश क्रमांक प.स.भैं/स्था/2025-26, दिनांक 19.08.2025 की पालना नहीं किए जाने के कारण यह कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में  अब्दुल लतीफ खान का मुख्यालय पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

Tags:    

Similar News