हनुमान मंदिर से स्वर्ण कलश चोरी के विरोध में ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के बांनसेन कस्बे स्थित हनुमान मंदिर से स्वर्ण कलश चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर पर लगे स्वर्ण कलश पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए कलश की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बुधवार को जहां बांनसेन कस्बे में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कलेक्ट्री चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि बांनसेन एक बड़ा कस्बा होने के बावजूद यहां पुलिस चौकी तक स्थापित नहीं है। इसके चलते आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले भी जैन मंदिर सहित कई घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की और विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चोरी का खुलासा कर माल बरामद नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।