चित्तौड़गढ़ के बस्सी में चिकित्सालय निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने जताया विरोध
चित्तौड़गढ़ । बस्सी में कांग्रेस सरकार के समय प्रस्तावित चिकित्सालय के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों ग्रामीण चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी तथा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को एक ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि 44 करोड़ की लागत से बनने वाला चिकित्सालय जिस स्थान पर प्रस्तावित है, वह उपयुक्त नहीं है। उनका आरोप है कि आसपास के कई गांव के लोग चिकित्सालय की सेवाएं लेने आएंगे, लेकिन उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। चिकित्सालय तक पहुँचने के लिए सड़क भी ठीक नहीं है।
ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि चिकित्सालय का स्थान बदलकर हाईवे के पास बनाया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। कांग्रेस सरकार के समय बस्सी में चिकित्सालय के लिए बजट की घोषणा की गई थी और कई बार प्रदर्शन भी किए गए। भाजपा सरकार आने के बाद भी इसके निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा, लेकिन सैकड़ों ग्रामीण अब चिकित्सालय के वर्तमान प्रस्तावित स्थान का विरोध कर रहे हैं।