महिला की राशन एवं पेंशन की समस्या का मौके पर किया निस्तारण

Update: 2025-09-05 14:41 GMT

निम्बाहेड़ा। जन समस्याओं के त्वरित समाधान एवं प्रशासन को जनता की दहलीज तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर आलोक रंजन के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में गुरुवार रात्रि को निम्बाहेड़ा उपखंड की बांगरेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट आदि सहित उपखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रात्रि चौपाल की शुरुआत में ग्राम पंचायत प्रशासक राजेश धाकड़ ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला कलेक्टर सहित समस्त अतिथियों का स्वागत किया। आरम्भ में जिला कलेक्टर रंजन एवं पूर्व विधायक नवलखा सहित अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य एवं कैरियर विकल्पों को लेकर संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

रात्रि चौपाल में कई फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें सड़क निर्माण एवं क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत, गाँव में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, रास्ते से अतिक्रमण हटाने, खेत पर जाने का रास्ता दिलाने, कब्रिस्तान में जाने के लिए मार्ग उपलब्ध करवाने, स्कूल भवनों की मरम्मत, एवं गांव की पुलिया निर्माण जैसे आदि प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान लक्ष्मी पत्नी रामलाल कुमावत निवासी गांव चरलिया नामक विधवा महिला ने जिला कलेक्टर को पालनहार योजना में रुकी हुई पेंशन की तथा खाद्य सुरक्षा योजना में कम राशन मिलने की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर महिला की समस्या का निस्तारण करवाया।

इसके साथ ही रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी रखने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभावित जनता को समय पर सहायता उपलब्ध कराने, फसल खराबे की गिरदावरी कर फसल नुकसान का सर्वेक्षण तथा बीमा दावों एवं मुआवजा प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में किसी के मकान टूटने या पशुओं की मृत्यु या हानि का आंकलन कर त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित गाँव चलो अभियान, शहर चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान के बारे में आमजन तक संदेश पहुँचाते हुए जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव एवं कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों से संवाद कर योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया तथा और ग्रामवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में चिकित्सा, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, कृषि, उद्यान, सिंचाई, जलदाय, महिला एवं बाल विकास, न्याय, बिजली, परिवहन, पंचायती राज, राजस्व और वन विभाग, एवीवीएनएल, खाद्य नागरिक एवं

आपूर्ति विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, तहसीलदार घनश्याम जरवार, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, प्रशासक राजेश धाकड़, राधेश्याम टेलर, डॉ. आशीष टांक, सोनू झंवर सहित अनेक जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। चौपाल का संचालन व्याख्याता शौकीन धाकड़ ने किया।

Tags:    

Similar News