बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, दिलाई शपथ

Update: 2025-12-22 11:31 GMT

चित्तौड़गढ़। बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से मंजरी फाउंडेशन द्वारा संचालित सखी परियोजना के अंतर्गत आयोजित फेडरेशन बैठक में शामिल 35 गांवों की महिलाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया तथा बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर करण जीनवाल द्वारा बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं को अपने आसपास होने वाले बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग से काउंसलर पूजा साहू, केंद्र प्रबंधक नेहा शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर राहुल सिंह, केस वर्कर सीमा राजोरा, समूह अध्यक्ष शीतल चौबीस, कोषाध्यक्ष घनश्याम कंवर, कोऑर्डिनेटर धापू जाट, लीगल सखी जशोदा जटिया, तारा कंवर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News