श्रीडूंगरगढ़ में नकली नोटों का भंडाफोड़, 1.74 लाख के नोटों के साथ युवक गिरफ्तार

Update: 2026-01-10 13:51 GMT

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोटों की सप्लाई से जुड़े मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पांच सौ रुपये के कुल 348 नकली नोट बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख 74 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान गंगाजल पुत्र उमाराम जाट के रूप में हुई है। वह पहले से ही नकली नोटों से जुड़े मामलों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ सहित अन्य थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं।

थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नकली नोटों की खेप बाहर भेजी जाने वाली है। इस पर सब इंस्पेक्टर मोहनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बाना से ऊपनी गांव के बीच सड़क पर आरोपी को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से नकली नोट बरामद हुए।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन नकली नोटों की सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और नकली नोट छापने की जगह की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इससे पहले भी क्षेत्र में साधारण प्रिंटर से नकली नोट छापने के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

Similar News