छात्र संघ चुनाव की मांग, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

Update: 2024-07-12 10:22 GMT
छात्र संघ चुनाव की मांग, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन
  • whatsapp icon

दौसा। पंडित नवल किशोर पीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के छात्र पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय में बनी पानी की टंकी पर जा चढ़ गए। प्रदर्शन की सूचना पर दौसा जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े छात्रों को नीचे उतारने के प्रयास शुरू किया।

दौसा डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में 9 कार्यकर्ता छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े थे। करीब 45 मिनट की समझाइश के बाद उन्हें नीचे उतारा गया। पानी की टंकी पर चढ़े एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत करवाया है। उनकी मांगों को आगे भिजवाने की बात पर सहमति बनाते हुए कोतवाली थाना ने इन्हें बीएनएस की धारा 70 के तहत पाबंद किया है।

Similar News