पांच साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-09 12:08 GMT
दौसा । दौसा जिले के ग्राम कालीखाड़ में एक 5 साल का बच्चा खेलते हुए अपने घर के पास खुले बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पुलिस प्रशासन ने बच्चे को निकालने के प्रयास शुरू किए हैं। एम्बुलेंस बुलाकर बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। बच्चा बोरवेल में अटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
साथ ही परिजनों के आवाज देने पर बच्चा बात भी कर रहा है। मौके पर नांगल राजावतान एसडीएम यशवंत मीणा, पुलिस सीओ चारुल गुप्ता, पापड़दा थाना प्रभारी मालीराम मौजूद हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम रवाना हो गई है।