पुलिस लाइन में फिर चोरी, पांच क्वार्टरों के ताले टूटे

Update: 2025-10-30 09:01 GMT

धौलपुर। धौलपुर पुलिस लाइन परिसर में एक बार फिर चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंध लगाकर बीती देर रात चोरों ने पुलिस लाइन में पांच सरकारी क्वार्टरों के ताले तोड़ दिए। एक क्वार्टर से चोर पुलिसकर्मी का सामान चोरी कर ले गए, जबकि बाकी चार क्वार्टरों में चोरी नहीं हुई। चोरी के वक्त सभी पुलिसकर्मी अपने क्वार्टरों पर मौजूद नहीं थे। सुबह जब पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे तो तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाने शुरू किए।

फिलहाल, चोरी गए सामान की सटीक जानकारी संबंधित पुलिसकर्मियों के लौटने के बाद ही सामने आएगी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि रक्षाबंधन पर भी पुलिस लाइन में इसी तरह की चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के सरकारी क्वार्टरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी कर ली गई थी। उस मामले की जांच अभी जारी ही थी कि चोरों ने एक बार फिर पुलिस लाइन में सेंध लगाकर पुलिस को चुनौती दे दी है। इस घटना ने पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार दो बार चोरी होने से यह स्पष्ट है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और सुरक्षा इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है और आस-पास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News