धौलपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
कोतवाली थाने के एएसआई बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेश पुत्र छीतरिया परमार उम्र 50 वर्ष, निवासी एकटा के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपने परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहा था। घटना के समय परिजन एक विवाह समारोह में गांव गए हुए थे।
स्थानीय निवासियों ने घर के भीतर फांसी पर लटके होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के धौलपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।