राजस्थान में भूकंप के झटके, दिल्ली में थर्राई धरती, पाकिस्तान में था केंद्र

By :  vijay
Update: 2024-09-11 10:35 GMT

जयपुर: देश में बुधवार दोपहर जोरदार भूकंप आया। दिल्ली-NCR में इसका सबसे ज्यादा असर दिखा। यूपी, कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी धरती हिली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी झटके लगे। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी। राजस्थान के जयपुर और बॉर्डर पास स्तिथ श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 4-5 सेकेंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।


पकिस्तान में भूकंप का राजस्थान में असर

भूकंप के झटके बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे महसूस किए गए। दिल्ली-NCR में लोग घरों से बाहर निकल आए। यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में भी दहशत फैली। राजस्थान के जयपुर और श्रीगंगानगर में भी धरती हिलने की जानकारी सामने आई। जयपुर में भूंकप के चलते लोग बिल्डिंग्स से निकल कर सड़कों पर आ गए। साथ ही कई शहरों में इसका असर दिखाई दे रहा है।

श्रीगंगानगर में 4 से 5 सेकंड तक झटके

पकिस्तान से आए भूकंप के झटकों का असर राजस्थान में दोपहर करीब 1 बजे महसूस हुआ। इसको लेकर जानकारी सामने आई कि लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए हैं। श्रीगंगानगर के रहने वाले अरविंद ने बताया कि अचानक उन्हें लगा कि कुछ हिल रहा है। इसके बाद भूकंप का एहसास होते ही वह तुरंत दौड़कर बाहर निकले। अरविंद ने बताया कि उन्होंने करीब 4 सेकेंड तक भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए।


भूकंप की तीव्रता 5.8

पाकिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप का असर दिखा। पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में होने की वजह से वहां तीव्रता ज्यादा रही। 'रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 थी।

Similar News