अवैध अतिक्रमणों पर प्रभावी कार्यवाही

By :  vijay
Update: 2025-02-05 16:04 GMT


चित्तौड़गढ़ । शहर में बढ़ रहे अवैध अतिक्रमणों से आए दिन लग रहे यातायात जाम को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर अलोक रंजन के निर्देशन पर नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

आयुक्त राम किशोर मेहता ने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमणों के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही है। आए दिन जाम के हालात बने हुए हैं, जिससे दुर्घटना घटित होने का खतरा रहता है।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों, दुर्ग, कपासन चौराहा, चिकित्सालय के बाहर, कलेक्ट्रेट चौराहा आदि क्षेत्र से अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। श्री मेहता ने बताया कि नगर परिषद टीम द्वारा शहर के दुर्ग पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमणों की सामग्री जप्त की गई तथा दुर्ग पर चल रहे निर्माण कार्य को मौके पर बंद करवाया गया।

Similar News