कांकरोली पुलिस ने 3 साल से फरार ₹5000 की इनामी शातिर महिला अपराधी को किया गिरफ्तार

Update: 2025-08-27 19:03 GMT

राजसमंद राहुल। जिले के कांकरोली थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रही ₹5000 की इनामी अभियुक्ता शांता कंवर को उदयपुर से गिरफ्तार किया। महिला पर युवती को नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाने और देह व्यापार में धकेलने जैसे गंभीर आरोप हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। शांता कंवर नाम बदलकर उदयपुर, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ और माउंट आबू में छिपी हुई थी। इससे पहले इसी केस में आरोपी सिकंदर खान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Similar News