बिल पास कराने की एवज में 30,000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिशासी अभियंता

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भरतपुर इकाई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम कार्यालय में कार्यरत अधिशासी अभियंता (सिविल) अवनीश सोनी को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी ACB मुख्यालय के निर्देश पर की गई, जिसमें आरोपी द्वारा 5,000 रुपये वास्तविक मुद्रा और 25,000 रुपये डमी नोट के रूप में स्वीकार किए गए।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ACB चौकी भरतपुर को एक संवेदक (ठेकेदार) की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि उसके द्वारा किए गए कार्यों के बिल पास कराने की एवज में अधिशासी अभियंता अवनीश सोनी ₹15,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने रिश्वत की मांग बढ़ाकर ₹36,000 कर दी थी, लेकिन अंततः ₹30,000 पर सहमति बनी।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के पर्यवेक्षण में, एसीबी चौकी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। योजनाबद्ध तरीके से आरोपी अवनीश सोनी को ₹30,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसमें ₹5,000 नकद भारतीय मुद्रा थी, जबकि ₹25,000 की राशि डमी नोटों के रूप में प्रयोग की गई।