जोधपुर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को जोधपुर से रेप के केस में गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की है. देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाने में रेप का केस दर्ज किया गया था.
बूड़िया इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए थे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. बूड़िया इस मामले में लगातार फरार चल रहे थे और हिसार पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. यहां तक कि राजस्थान में भी कई जगहों पर दबिश दी गई लेकिन देवेंद्र बूड़िया नहीं मिले. पुलिस ने पहले ही उनके पीए को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की थी लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला था. आज पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया को हरियाणा पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र बुढ़िया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने 25 जून को मुकाम मुक्तिधाम में लिए गए निर्णय का पालन करते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी पवन कुमार सिंह के समक्ष जांच में सहयोग के लिए उपस्थित होने का फैसला लिया, ताकि उनके खिलाफ चल रहे 'षड्यंत्र' का खुलासा हो सके।
रातानाडा (जोधपुर) थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर जाप्ता मांगा था, जिसके बाद बुढ़िया की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
मामला हरियाणा के आदमपुर थाने में दर्ज हुआ था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विदेश जाने की योजना के तहत उसने देवेंद्र बुढ़िया से संपर्क किया, जिन्होंने मदद का भरोसा दिलाया। आरोप है कि बुढ़िया ने उसे चंडीगढ़ की एक होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
