श्रीगंगानगर|शहर के सदर बाजार इलाके में शनिवार को एक चार मंजिला पुरानी इमारत बारिश के चलते अचानक ढह गई। गनीमत रही कि प्रशासन की सतर्कता से पहले ही बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
शहर के सदर बाजार इलाके में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि मकान में रहने वाली युवती उस समय बाहर गई हुई थी, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से इमारत में दरारें आ गई थीं और उसकी नींव कमजोर हो चुकी थी। मौके पर प्रशासन की टीम ने स्थिति को भांपते हुए पहले ही बिल्डिंग को खाली करवा दिया था। इस सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी व आमजन और मलबा हटाने आई जेसीबी
इमारत में रह रही एक बुजुर्ग महिला भी बाल-बाल बची। मलबा गिरने के बाद प्रशासन और नगर परिषद की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सदर बाजार में पुरानी बिल्डिंग के गिरने के बाद पुलिस और नागरिक प्रशासन मौका स्थिति संभाले रखी है। हादसे का पता चलते ही सदर बाजार के अलावा आस पास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी ने नगर परिषद आयुक्त को जरूरी निर्देश दिए। घटनास्थल से मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई। इसके अलावा एंबुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी व आमजन और मलबा हटाने आई जेसीबी
भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई। इमारत से बिजली काटने के लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गई। फायर ब्रिगेड की टीम भी गाड़ी के साथ पहुंची हुई है। इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी था। बताते हैं कि बिल्डिंग गिरने से पहले अनेक खास व्यक्तियों को फोन कर बिल्डिंग गिरने का अंदेशा जताया गया था। सूचनाओं के अनुसार जो बिल्डिंग गिरी है उसके बाकी हिस्से को भी गिराया जाएगा।