जोधपुर में शादी समारोह में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 11 लोग झुलसे, 8 की हालत गंभीर
जोधपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसमें 11 लोग झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना जोधपुर जिले के बावड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शादी समारोह में खाना तैयार करते समय अचानक गैस लीक हुई और सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और रसोई घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।हादसे में 11 लोग झुलस गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को जोधपुर एम्स रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि पाइप लीकेज के कारण सिलेंडर में गैस भर गई थी, जिससे विस्फोट हुआ।
राजस्थान में यह तीन दिन में तीसरा बड़ा सिलेंडर हादसा है। इससे पहले जयपुर और भीलवाड़ा में भी गैस सिलेंडर फटने की घटनाएं हुई थीं, जिनमें कई लोग घायल हुए थे।
स्थानीय प्रशासन ने इलाके में गैस एजेंसियों को सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।