गोदय में सजेंगे देशभर के कलाकारों की कला के रंग,11 से चलेगी पोइट्री इन कलर्स प्रदर्शनी
उदयपुर, । आर्टिस्ट कॉन्सिल ऑफ इंडिया के कलाकार समूह की ओर से छह दिवसीय कला प्रदर्शनी रंगोदय का शुभारम्भ शुक्रवार 11 जुलाई को सांयकाल 4 बजे चरक मार्ग स्थित टखमण-28 आर्ट गेलेरी में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक श्रद्धा मुर्डिया होंगी। टखमण-28 के चेयरमेन प्रो. सुरेश शर्मा अध्यक्षता करेंगे एवं संदीप पालीवाल व ललित शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
पोइट्री इन कलर्स थीम पर आधारित प्रदर्शनी रंगोदय 16 जुलाई तक चलेगी और प्रतिदिन प्रातः 11 से सांयकाल 7 बजे तक कलाप्रेमियों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में अजीत वर्मा, डॉ भारत भूषण, डॉ चंद्रशेखर काले, डॉ सूर्यस्नाता मोहंती, डॉ सुदर्शन पाल सिंह, मनोज पवार, रेणु सांगवान, शेलेंद्र सिंह, सुमित्रा अहलावत, वीनिता शर्मा जैसे देशभर के नामचीन कलाकारों के साथ ही शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार चेतन औदिच्य एवं डॉ चित्रसेन की पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी।
काव्य व विचार गोष्ठी वेदव्यास जयंती (गुरु पूर्णिमा) अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर इकाई एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में काव्य व विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को साहित्य अकादमी सभागार में होगा।
परिषद की महानगर इकाई की महासचिव आशा पांडे ओझा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रथम सत्र विचार गोष्ठी एवं दूसरा सत्र काव्य गोष्ठी का रहेगा। प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ मनीष सक्सेना करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ एमजी वार्ष्णेय, मुख्य वक्ता डॉ श्रीकृष्ण जुगनू एवं विशिष्ट अतिथि अकादम सचिव डॉ बसंत सिंह सोलंकी, डॉ प्रदीप कुमावत, डॉ अंजू बेनीवाल होंगे। दूसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ राजश्री चौधरी करेंगी, मुख्य अतिथि प्रकाश तातेड़ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ आशीष सिसोदिया व कुंजन आचार्य होंगे।