जयपुर-भीलवाड़ा हाईवे पर बजरी डंपर ने युवक को कुचला, शव तीन टुकड़ों में बंटा

Update: 2025-11-05 17:23 GMT

 फागी (जयपुर)। जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बजरी से भरे डंपर ने सड़क पार कर रहे लदाना निवासी गणेश सैनी (30) को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव तीन हिस्सों में बंट गया।

थानाधिकारी गयासुद्दीन ने बताया कि गणेश अपनी बाइक खड़ी कर सड़क पार कर रहा था, तभी मालपुरा की ओर से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। डंपर कुछ दूरी तक शव को घसीटता हुआ ले गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर डंपर को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


 

Tags:    

Similar News