झुंझुनूं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुहाना थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए महिला हेड कांस्टेबल संतोष को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. संतोष एक मुकदमे में नाम हटाने और आरोपी को थाने में बंद नहीं करने की एवज में रुपए मांग रही थी.
कैसे सामने आया मामला
एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके भाई और चाचा के खिलाफ बुहाना थाने में आपसी विवाद का मामला दर्ज है. इस केस की जांच हेड कांस्टेबल संतोष कर रही थीं. आरोप है कि संतोष ने परिवादी और उसके भाई का नाम मामले से हटाने तथा भाई को थाने में नहीं रखने के बदले तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
गोपनीय सत्यापन के बाद ट्रैप
शिकायत मिलने पर एसीबी ने गोपनीय सत्यापन कराया. सत्यापन में यह साबित हुआ कि हेड कांस्टेबल संतोष पहले ही दस नवंबर को तीन हजार और चौदह नवंबर को सात हजार रुपए ले चुकी थी. इसके बाद शनिवार को ट्रैप की तैयारी की गई.
सौदा तय, और ऐसे पकड़ी गई
तय अनुसार संतोष ने शनिवार को परिवादी से बाकी बचे बीस हजार रुपए लिए और उन्हें अपने स्वेटर की दाहिनी जेब में रख लिया. जैसे ही रकम जेब में गई, एसीबी की टीम ने दबिश देकर रिश्वत की राशि बरामद कर ली और संतोष को गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी की इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप मचा हुआ है और मामले में आगे की जांच जारी है.
