IAS टीना डाबी के फैसले ने बदला विधायक भाटी के 'द रोहिड़ी फेस्टिवल' का स्थान, अब यहां होगा कार्यक्रम

By :  vijay
Update: 2025-01-10 13:28 GMT

 शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से रोहिड़ी में किए जा रहे 'द रोहिड़ी फेस्टिवल' कार्यक्रम की रोहिड़ी में अनुमति निरस्त होने के बाद 12 जनवरी को कार्यक्रम 'द रोहिड़ी फेस्टिवल' अब शिव उपखंड मुख्यालय के स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर विधायक के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बता दें कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से सीमावर्ती रोहिड़ी में आयोजित किए जा रहे म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने निरस्त कर दिया है। म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम रोहिड़ी में निरस्त करने का कारण सरहदी इलाके की सुरक्षा को बताया जा रहा है। हालांकि पूर्व में इस कार्यक्रम को गडरा रोड उपखंड अधिकारी की ओर से स्वीकृति दे दी गई थी। ऐसे में अब जिला कलेक्टर के नए आदेश से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी एवं उनके समर्थकों ने गहरी नाराजगी जताई गई।

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर नहीं बल्कि इसके कार्यक्रम स्थल पर आपत्ति जताई है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गडरारोड उपखंड अधिकारी के 31 दिसंबर के रोहिड़ी म्यूजिकल फेस्टिवल की स्वीकृति दिए जाने के आदेश को गुरुवार शाम निरस्त कर इस कार्यक्रम में बाहरी लोगों के आने पर सरहदी इलाके के सुरक्षा इंतजाम बाधित होने की आशंका जताई थी। जिला कलेक्टर ने ताजा आदेश में बाकायदा भारत सरकार की अधिसूचना वर्ष 1961 एवं 1996 का हवाला दिया है। उसमें भारत-पाकिस्तान सरहद के निकट स्थित रोहिड़ी और आसपास के इलाके में बिना इजाजत बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने की व्यवस्था की गई है। चूंकि सरहदी इलाके से सटे ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।

Similar News