जयपुर एयरपोर्ट: इंडिगो की अहमदाबाद और उदयपुर फ्लाइटें रद्द, यात्री परेशान

Update: 2025-11-26 08:47 GMT

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइटें अचानक रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरक्राफ्ट की कमी और ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते एयरलाइन ने जयपुर से अहमदाबाद और उदयपुर जाने वाली उड़ानें आखिरी समय में रद्द कर दीं, जिसके बाद यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ के खिलाफ नाराजगी जताई।

टेक्निकल कारणों से अहमदाबाद फ्लाइट रद्द इंडिगो की फ्लाइट 6E-7217, जिसे सुबह 8:10 बजे जयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होना था, टेक्निकल कारणों और एयरक्राफ्ट की उपलब्धता न होने की वजह से रद्द कर दी गई। उड़ान रद्द होने की जानकारी अचानक मिलने पर यात्री हतप्रभ रह गए।

उदयपुर फ्लाइट भी आखिरी वक्त पर रद्द

इसी तरह, सुबह 6:55 बजे जयपुर से उदयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7465 को भी बुधवार सुबह रद्द कर दिया गया। दोनों उड़ानें कैंसिल होने से अहमदाबाद और उदयपुर जाने वाले यात्रियों में नाराजगी फैल गई।

एयरपोर्ट पर यात्रियों का विरोध, रिफंड की मांग

फ्लाइट रद्द होने की घोषणा के बाद कई यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ को घेरा और इसे इंडिगो की “लापरवाही” बताया। यात्रियों ने बताया कि अचानक कैंसिलेशन से उनके बिजनेस मीटिंग्स, इवेंट्स और ट्रैवल प्लान बिगड़ गए।कुछ यात्रियों ने तत्काल रिफंड की मांग की, जबकि कई ने वैकल्पिक उड़ानों में शिफ्ट करने की मांग रखी।इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स में एडजस्ट करने का विकल्प दिया और रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इंडिगो ने जताया खेद

एयरलाइन की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि “ऑपरेशनल कारणों” के चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। कंपनी ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए यात्रियों को री-बुकिंग और रिफंड की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।

मंगलवार को भी बिगड़ा था शेड्यूल

गौरतलब है कि मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट का फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ था। उस दिन दो फ्लाइटें रद्द हो गई थीं, जबकि 20 उड़ानें अपने निर्धारित समय से देर से टेक ऑफ और लैंड कर पाई थीं। 

Similar News