11 फरवरी को पेश होगा राजस्थान का बजट, विधानसभा का बजट सत्र आज से, सदन के पटल पर आएंगे अध्यादेश

Update: 2026-01-28 06:35 GMT

जयपुर । राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा में आज सदन के पटल पर अध्यादेश आएंगे. राजस्थान दुकान और वाणिज्यिक अधिष्ठान (संशोधन) अध्यादेश-2025 अध्यादेश रखा जाएगा. जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) अध्यादेश-2025 सदन के पटल पर आएगा.

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल अध्यादेश रखेंगे. 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होगा. हालांकि तारीख पर आखिरी फैसला विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति लेगी. राज्यपाल के अभिभाषण से आज विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी. कल से सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी.

3 फरवरी को सरकार का जवाब आ सकता.

आपको बता दें कि भजनलाल सरकार 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश कर सकती है. हालांकि तारीख पर आखिरी फैसला विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति लेगी. राज्यपाल के अभिभाषण से आज विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी. विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण में हंगामा नहीं करेगा.

पंचायत-निकाय चुनाव और अशांत क्षेत्र बिल का मुद्दा गर्म रहेगा. ओएमआर शीट में फर्जीवाड़ा मामले पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हो सकते है. सदन में विधायक निधि में भ्रष्टाचार की गूंज भी सुनाई दे सकती है. इस बार बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. 

Tags:    

Similar News