साइबर ठगों ने आरबीआई अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, 10 खातों में ट्रांसफर कराए 1.84 करोड़

By :  vijay
Update: 2024-12-01 11:55 GMT
साइबर ठगों ने आरबीआई अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, 10 खातों में ट्रांसफर कराए 1.84 करोड़
  • whatsapp icon

जोधपुर के बनाड़ में साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाकर 1.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में हुई इस वारदात में ठग गिरोह ने एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 11 चेकों के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा लिए।

जानकारी के अनुसार नरेश कुमार बैरवा, जो कि 2020 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम से वीआरएस लेकर सेवानिवृत्त हुए थे, को 25 नवंबर को एक अनजान कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताते हुए नरेश से कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है और गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। ठग ने नरेश को यह भरोसा दिलाया कि यदि वह अपने बैंक खाते में जमा राशि की जांच करवाएंगे, तो उन्हें गिरफ्तारी से बचाया जा सकता है और पैसे सही पाए जाने पर लौटाए जाएंगे।

ठग गिरोह ने मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई अधिकारी बनकर भी नरेश को धमकियां दीं और कहा कि यदि वह जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो न केवल उन्हें बल्कि उनके परिवार को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साइबर ठगों द्वारा सफाई से दी गई इस धमकी से डरकर नरेश ने 11 चेकों के जरिए 1.84 करोड़ रुपये दस विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा दिए।

धोखाधड़ी का पता लगने पर पीड़ित शनिवार देर शाम थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। CI प्रेम दान ने बताया कि पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या ईमेल पर विश्वास न करें, खासकर जब कोई खुद को सरकारी अधिकारी या बैंक कर्मचारी बताकर पैसे की मांग करे तो उसके झांसे में न आएं।d

Similar News