स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई : थाईलैंड की 10 युवतियां पकड़ी गईं, C-फॉर्म नहीं किया गया था सबमिट
जोधपुर। सरदारपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर थाईलैंड की 10 और नेपाल की एक युवती को बिना अनुमति ठहराने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि स्पा में ठहरी हुई विदेशी युवतियों के लिए अनिवार्य C-फॉर्म तक जमा नहीं किया गया था। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर का संचालक अनिल माहेश्वरी मौके से फरार हो गया। थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशन में शहर में विदेशी नागरिकों के ठहराव की विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि सरदारपुरा स्थित वन मोर स्पा सेंटर में विदेशी युवतियां बिना किसी वैध अनुमति के रह रही हैं। सूचना सत्यापित होने पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा। मौके से थाईलैंड की युवतियां—मिस लुक्काना जुत्रा, पिचायापा सिद्दीकी, वलाईफान खुमपरात, चावेवान सुट्टिमोंगकोल, यानिसा वोंगमहथाई, केत्वाली पिंकॉककुआद, सांगदुआन चूसांग, नोंगलक मिंगखुनतोद, थानफिचाफा सुपाकिटथन्याफोंग और पनदचकर्न जोंगनोमक्लांग—को पकड़ा गया। इनके साथ नेपाल की सुनीता राय को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस सभी को थाने ले गई, जहां पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। वहीं, विदेशी नागरिकों को बिना C-फॉर्म के ठहराने पर पुलिस ने CID को भी सूचना भेज दी है।
गौरतलब है कि इस स्पा सेंटर पर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।
20 जनवरी को पुलिस ने दबिश देकर संचालक अनिल माहेश्वरी को नौ विदेशी महिलाओं के साथ पकड़ा था।
9 नवंबर को भी कार्रवाई करते हुए 12 देशी-विदेशी महिलाओं के साथ माहेश्वरी को गिरफ्तार किया गया था।
अब तीसरी बार फिर स्पा पर कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, C-फॉर्म विदेशी नागरिकों के पंजीकरण से संबंधित आवश्यक दस्तावेज है, जिसे होटल, गेस्ट हाउस या किसी भी ठहरने की जगह द्वारा 12 घंटे के भीतर ऑनलाइन पुलिस या एफआरआरओ को भेजना जरूरी होता है। इसका उद्देश्य विदेशी नागरिकों की पहचान, ठहराव और गतिविधियों की निगरानी बनाए रखना है। C-फॉर्म नहीं भरने पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत होटल या संस्थान संचालक पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
फिलहाल पुलिस संचालक अनिल माहेश्वरी की तलाश में जुटी हुई है।
