जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव परिणाम गुरुवार आधी रात बाद घोषित किए गए। एडवोकेट्स एसोसिएशन में रणजीत जोशी ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड 18वीं बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वहीं, लॉयर्स एसोसिएशन में दिलीप सिंह उदावत अध्यक्ष निर्वाचित हुए। एडवोकेट्स एसोसिएशन चुनाव परिणाम त्रिकोणीय मुकाबले में रणजीत जोशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को 158 मतों से हराया।
रणजीत जोशी — 1527 वोट
सुरेन्द्र सिंह राठौड़ — 1369 वोट
धनराज वैष्णव — 324 वोट
उपाध्यक्ष पद पर कड़े मुकाबले के बीच पुनर्गणना के बाद
बुधाराम चौधरी 767 वोट
मांगीलाल — 743 वोट
महासचिव पद पर
विजय चौधरी 1131 वोट
कल्याण सिंह विश्नोई — 916 वोट
सह सचिव
तक्षेन्द्र शर्मा 771 वोट
दीपाराम — 599 वोट
पुस्तकालय सचिव
शिवानी वैष्णव 1107 वोट
शारदा विश्नोई — 933 वोट
कोषाध्यक्ष
विजय शर्मा 866 वोट
हरीचरण प्रजापत — 483 वोट
कुल 3836 मतदाताओं में से 3178 ने मतदान किया। देर रात तक नए और पुराने दोनों परिसरों में वकीलों की भीड़ बनी रही। परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। अलसुबह सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र सौंपे गए और जोशी समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला।
लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव परिणाम
चुनाव अधिकारी मोतीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अध्यक्ष पद पर
दिलीप सिंह उदावत — 552 वोट
दिग्विजय सिंह जसोल — 477 वोट
मनीष व्यास — 441 वोट
विनोद चौधरी — 327 वोटउदावत ने 75 मतों से जीत दर्ज की।
2141 मतदाताओं में से 1813 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
अन्य परिणाम:
उपाध्यक्ष: शीतल कुम्मट — 1067 वोट
महासचिव: अरुण कुमार — 963 वोट
सह सचिव: मिलाप चौपड़ा — 921 वोट
कोषाध्यक्ष: रघुवीरसिंह भाटी — 795 वोट
पुस्तकालय सचिव: कोमल आर. वर्मा — 703 वोट
