कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर पहुंचे MBBS छात्र राहुल घोसल्या, दीपावली पर मिली नई उम्मीद

Update: 2025-10-21 14:18 GMT

 

जयपुर। दिवाली का पर्व शाहपुरा निवासी घोसल्या परिवार के लिए राहत की खबर लेकर आया। कजाकिस्तान में पढ़ाई कर रहे MBBS छात्र **राहुल घोसल्या** को वहां से एयर एंबुलेंस के माध्यम से जयपुर लाया गया है। राहुल पिछले 15 दिनों से ब्रेन हेमरेज के कारण वेंटिलेटर पर जीवन और मौत के बीच जूझ रहे थे।

सोमवार सुबह एयर एंबुलेंस कजाकिस्तान के कारागंडा एयरपोर्ट से रवाना हुई और सीधे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद राहुल को **SMS अस्पताल** में शिफ्ट किया गया, जहां चार डॉक्टरों की विशेष टीम उनके इलाज में जुटी है। उन्हें अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया।



 

SMS अस्पताल के अधीक्षक **डॉ. मृणाल जोशी** ने बताया कि राहुल का इलाज जारी है। इस टीम का संयोजक **डॉ. गिरधारीलाल घायल** हैं, जबकि न्यूरो सर्जरी विभाग से **डॉ. गौरव जैन**, न्यूरोलॉजिस्ट **डॉ. दिनेश खंडेलवाल** और एनेस्थीसिया से **डॉ. निहार शर्मा** इलाज में शामिल हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल राहुल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

परिवार ने बताया कि दीपावली के इस अवसर पर राहुल के जयपुर लौटने से पूरे घर में उम्मीद की नई किरण जगी है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज तेजी से जारी है।

Tags:    

Similar News