भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मांस से भरे दो कंटेनरों को कब्जे में लिया। जानकारी सामने आने के बाद थाने के बाहर भारी भीड़ जुट गई, जिसमें गौ-रक्षक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल थे। भीड़ की ओर से दावा किया गया कि कंटेनरों में गौ-मांस भरा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम और पशु चिकित्सक विभाग को विस्तृत जांच के लिए बुलाया।
जांच दल के पहुंचते ही कंटेनरों की सील तोड़ी गई और मांस के सैंपल लिए गए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में तथ्य स्पष्ट रह सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मांस किस प्रकार का है, यह केवल रिपोर्ट आने के बाद ही प्रमाणिक रूप से कहा जा सकेगा।
सेवर सीओ ग्रामीण कन्हैयालाल ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि मथुरा से भरतपुर की ओर दो कंटेनर मांस लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही कंटेनरों को रोककर थाने में खड़ा कराया गया। उन्होंने कहा कि एफएसएल और पशुपालन विभाग की टीम सैंपल की जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सुरक्षा में पकड़ा गया मांस से भरा कंटेनर - फोटो : अमर उजाला
मामले में यह भी सामने आया है कि दोनों कंटेनर बरेली से मुंबई की ओर जा रहे थे और इनमें बड़ी मात्रा में मांस लदा हुआ था। पुलिस ने भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए थाने के बाहर अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या तनावपूर्ण स्थिति न बन सके।
वर्तमान में सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि कंटेनरों में बरामद मांस प्रतिबंधित गौ-मांस है या सामान्य भैंस/बकरे का मांस।
