चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक वित्तीय कंपनी के सहायक शाखा प्रबंधक सहित एक अन्य कर्मचारी को आम लोगों की स्वीकृत ऋण राशि और किश्त की बीस लाख से अधिक राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत वर्ष सितम्बर माह में श्रीकांत बोहरा निवासी मुरलीपुरा स्कीम, जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिगम्बर कैपफिन कम्पनी के सहायक शाखा प्रबंधक सत्यप्रकाश मालव ने अन्य कर्मचारियों से मिलकर एक आपराधिक षडयंत्र किया और दिगम्बर कैपफिन कम्पनी ब्रांच निम्बाहेड़ा द्वारा निर्धारित ऋण स्वीकृत एंव वसूलने की प्रक्रिया/नियमों का बेईमानी की नियत से जान बुझकर उल्ल्धंन करते हुए स्वीकृत ऋण राशी को अनाधिकृत बैंक खातों में स्थानान्तरित करना व अनैक कम्पनी ग्राहको के ऋण खातों के साथ धोखाधड़ी कर ग्राहको से प्राप्त ऋण किस्तो की राशी कुल 20,73,772 रूपयों का गबन किया है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा की टीम ने अनुसंधान से आरोपियों सत्यप्रकाश मालव, शकंर लाल मेघवाल, अनिल बंजारा, मोहम्मद अमान खान, पंकज कुमार कुम्हार, भरत लाल सिकलीगर के खिलाफ जुर्म प्रमाणित होने से आरोपियों की तलाश की जाकर पुछताछ व अनुसंधान के बाद आरोपी सत्यप्रकाश मालव व शकंर लाल मेघवाल को गिरफतार किया गया। प्रकरण में साथी वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।