अब पशुपालक होंगे हाईटेक, लगा सकेंगे खुद का उद्योग, 50 लाख से अधिक का मिलेगा अनुदान
जयपुर। पशुपालकों के लिए राहत भरी खबर है.राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम में पशुपालन को उद्योग का रूप देने की तैयारी की गई है. इस योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार और सिडबी की ओर से हाइटेक पशुपालन व पशु-आधारित उद्यमों के लिए लाखों रुपये का अनुदान मिलेगा. सीकर जिले में दो मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं और एक दर्जन से अधिक पशुपालक योजना का लाभ भी उठा चुके हैं. योजना से ग्रामीण रोजगार बढ़ाने और स्थायी आय सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.