अब परिवहन विभाग एक्शन में — सैकड़ों वाहनों पर चालान, कई बसें जब्त

Update: 2025-11-09 15:40 GMT


जयपुर। निजी बस संचालकों की हड़ताल फेल होने के बाद अब परिवहन विभाग पूरी सख्ती के मूड में है। आरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार फील्ड में उतरकर जांच अभियान चला रही हैं। देर रात ठीकरिया, राजाधोक और शिवदासपुरा टोल नाकों पर बड़े पैमाने पर प्रवर्तन अभियान चलाया गया जिसमें 150 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और करीब 22 बसों पर कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान कई बसें ओवरलोड पाई गईं जबकि कई में सुरक्षा फीचर्स का अभाव था। विभाग ने 20 से ज्यादा ओवरलोड वाहनों को भी रोका। इस सख्त कार्रवाई से करीब 10 लाख रुपए से अधिक का राजस्व जुटाया गया।

‘सुरक्षित सफर अभियान’ के तहत दो बसों को जब्त किया गया क्योंकि इनमें न तो इमरजेंसी गेट थे और न ही पर्याप्त गैंगवे। जांच में यह भी सामने आया कि कई बसों में यात्रियों की सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर एक्स्ट्रा सीटें और लगेज कैरियर लगाए गए थे। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

रामनिवास गार्डन स्थित पार्किंग में भी कई बसों को सीज किया गया है। विभाग का स्पष्ट कहना है कि बिना सुरक्षा उपकरणों और फीचर्स के अब कोई भी बस सड़क पर नहीं चलेगी। जो भी वाहन नियम विरुद्ध पाया जाएगा, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि निजी स्लीपर बस संचालकों ने 31 अक्टूबर को सरकार की नई सुरक्षा गाइडलाइनों और तकनीकी बदलावों के विरोध में प्रदेशव्यापी हड़ताल की थी। लेकिन परिवहन सचिव शुचि त्यागी की सख्त चेतावनी के बाद चार दिन में ही संचालकों को झुकना पड़ा और हड़ताल बिना शर्त समाप्त करनी पड़ी।

शुचि त्यागी ने साफ कहा था कि “बिना सेफ्टी फीचर्स वाली बसों को किसी भी हालत में सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा।” अब उनके निर्देश पर पूरे प्रदेश में नियम तोड़ने वाली बसों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News