
चित्तौडगढ़ केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील के संग्रामपुर गांव में एक घर पर छापा मारकर एक किलोग्राम से अधिक अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोटा के उपनारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने आज बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ब्यूरों के अधिकारियों ने 25 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील के संग्रामपुर गांव में एक घर पर छापा मारकर एक किलो 085 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।