तालाब से मछली पकड़ने के चक्कर में 4 लोगो की डूबने से मौत

Update: 2024-04-26 14:10 GMT
तालाब से मछली पकड़ने के चक्कर में 4 लोगो की डूबने से मौत
  • whatsapp icon

पाली ।जिले के नाणा थाना क्षेत्र के चामुंडेरी गांव में गुरुवार देर रात तालाब में मछली पकड़ने उतरे एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जब तालाब में एक शव तैरता हुआ देखा तो घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी।मतकों की पहचान चामुंडेरी गांव निवासी वर्षीय दिनेश कुमार वाल्मीकी (40) उसका 17 वर्षीय पुत्र गौरव और 15 वर्षीय पुत्र एवं उसके 16 वर्षीय के भांजे मोहित पुत्र विनोद कुमार निवासी पाली के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ये चारों गुरुवार रात करीब 11 बजे गांव के निकट पहाड़ियों में स्थित तालाब मछली पकड़ने गए थे। संभवत: फिसलन के चलते एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी तालाब में डूब गए।

 पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छह घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद चारों शवों को तालाब से बाहर निकाला। फिलहाल चारों शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Similar News