गाय की मौत पर छपवाया शोक संदेश, बैठक-प्रसादी भी रखी

Update: 2025-12-24 11:12 GMT



पाली । एक बिजनेसमैन ने 15 साल तक अपनी गाय की सेवा की। 16 दिसंबर को उनकी सबसे प्यारी गाय काजल की मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने काजल के लिए शोक संदेश की एक पत्रिका छपवाई है।

इतना ही नहीं, 26 दिसंबर को अपने फॉर्म हाउस पर एक बैठक और प्रसादी भी आयोजित की जाएगी। इस आयोजन के लिए गांव के लोगों को विशेष निमंत्रण भेजे गए हैं।

ये सभी कार्य तखतगढ़ में रहने वाले 68 वर्षीय बिजनेसमैन और गो सेवक जगदीश रावल कर रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी बाकी गायों के नाम अपनी पत्नी, बेटी, बहू और भाइयों की पत्नियों के नाम पर रखे हैं।

जगदीश कुमार का गुजरात के सीलवासा में इलेक्ट्रिक सामान का बिजनेस है। उन्होंने बताया कि 15 साल पहले उनके भांजे राकेश रावल ने आहोर में गो-गोकशी के लिए जा रही गायों में से एक गाय उन्हें गिफ्ट में दी थी, जिसे उन्होंने काजल नाम दिया। काजल के आने के बाद उनमें गो सेवा का भाव जाग उठा। तखतगढ़ गांव के पास बलाना में उनका 7 बीघा का फॉर्म हाउस है। इसी फॉर्म हाउस में उन्होंने काजल को रखा और उसकी सेवा शुरू की।

Tags:    

Similar News