पाली । जैतारण में डिग्गी में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई है. 6 वर्षीय प्रियांशी और उसकी मां आरती (31) की डूबने से मौत हो गई है. आरती खेत में पशुओं के लिए चारा काट रही थी तभी खेलते हुए प्रियांशी डिग्गी में गिर गई.
बेटी को बचाने के लिए मां आरती तुरंत पानी में उतर गई. गहराई अधिक होने से दोनों की डूबकर मौत हो गई. सूचना पर रास थाना प्रभारी राजकुमार सैनी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया. जैतारण के अमरपुरा गांव में यह हादसा हुआ.