डिवाइडर कूद ट्रक से टकराई कार : गाड़ी में लगी आग, एक युवक की जिंदा जलने से मौत
पाली। पाली में बड़ा सड़क हादसा हो गया। गाय को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर कूद ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लग गई। स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की जिंदा जलने से मौत हुई है। घायल ट्रक चालक को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया है।
घटना की सूचना पर किरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राष्ट्रीय राजमार्ग-162 किरवा के निकट की घटना बताई जा रही है। घायल चालक का पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है वहीं मृतक की पहचान को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है ।