भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
पाली। पाली में आयोजित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र श्रेयांश राठौड़ के विवाह समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे। समारोह में पहुंचने पर राठौड़ परिवार की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और परंपरा के अनुसार उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
विवाह समारोह में प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी उपस्थित रहे। इसमें राजेंद्र राठौड़, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढंम, पी.पी. चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान और कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शामिल रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने दूल्हे श्रेयांश राठौड़ को आशीर्वाद दिया। ओम बिरला हेलीकॉप्टर के जरिए पाली पहुंचे थे।