पाली। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आईडीबीआई बैंक के पास एक नागा साधु ने 66 वर्षीय बुजुर्ग को झांसे में लेकर उनकी सोने की चेन लेकर फरार हो गया।
पीड़ित रायचंद जैन ने बताया कि साधु ने पहले सिर पर हाथ रखा और उन्हें 50 रुपए दिए। इसके बाद कहा कि यदि जीवन में सुख और समृद्धि चाहते हो तो अपनी गले की चेन दो, मैं उस पर मंत्र कर दूंगा जिससे काफी फायदा होगा।
रायचंद जैन के मुताबिक, पता नहीं क्या हुआ, उन्होंने बिना सोचे-समझे चेन उतार कर साधु को दे दी। जैसे ही चेन उसके हाथ में आई, वह वहां खड़ी कार में बैठा और तेजी से फरार हो गया।
बुजुर्ग ने कुछ दूर तक साधु की कार का पीछा भी किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।