भारी बारिश से रेल सेवा प्रभावित,: पाली क्षेत्र में पानी भरने के कारण रेल मार्ग बंद, इंदौर जोधपुर ट्रेन का मार्ग बदला

Update: 2024-08-06 05:17 GMT




भीलवाड़ा/अजमेर। तेज बारिश के कारण  जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड और रोहट- केरला के बीच पानी भराव हो जाने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेन ऐसी है जिन्हें बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है। इंदौर जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेन भीशामिल है

ये हुए बदलाव

1.जोधपुर-साबरमती (14821) 6 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी।

2.मारवाड़ जं-खामली घाट -मारवाड जं (09695/96) 6 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है

1. जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल (19224) लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित होगी।

2. जोधपुर-इंदौर (14801) 6 अगस्त 2024 मेड़ता रोड-फलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी।

3. बान्द्रा टर्मिनस-हिसार (22915) 5 अगस्त 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चली है। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-डेगाना जंक्शन-रतनगढ़ होकर संचालित होगी।

Similar News