प्रतापगढ़। होटल पर खाना खाकर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल का निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि एक घायल को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है।
हादसा छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 56 पर तीन मुंडा चौराहे पर बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी निंबाहेड़ा जिला अस्पताल पहुंचे।
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि छोटी सादड़ी के सेमरथली निवासी हर्षित गोयल (30) पुत्र शैलेंद्र गोयल और पंकज प्रजापत होटल में खाना खाने आए थे। दोनों वापस सेमरथली अपने घर की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से बाइक पर थानपुर निवासी राहुल मीणा, अनिल मीणा (17) पुत्र प्रेमचंद और हरीश मीणा (16) पुत्र देवीलाल मीणा सामने से आ रहे थे। तीन मुंडा चौराहे के पास दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों हर्षित और पंकज को उपजिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया।
तीन गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान अनिल और हरीश की मौत हो गई, जबकि राहुल मीणा का जिला अस्पताल निंबाहेड़ा में इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी निंबाहेड़ा जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल की राहुल की स्थिति की जानकारी ली और पीएमओ डॉ. राघव सिंह तथा नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
