छुट्टी के दिन भी एक्टिव दिखा जिला प्रशासन, सेवाओं की पड़ताल
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अवकाशों में भी निरंतर काम करते हुए आमजन के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। रविवार को कलक्टर के निर्देश पर एडीएम, जिला परिषद सीईओ, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि फील्ड में दिखे। ये अधिकारी अलग-अलग गांवों में पहुंचे और पेयजल, विद्युत सप्लाई, चिकित्सा, सड़क सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी साथ मौजूद रहे एवं मौके पर ही समस्याओं का समाधान कराया।
आर के जिला चिकित्सालय पहुंचे एडीएम बुनकर:
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर आर के जिला चिकित्सालय पहुंचे एवं यहां मरीजों से सीधे बात करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने पूछा कि आप अस्पताल में मिल रहे उपचार को लेकर संतुष्ट हैं या नहीं। इस दौरान मरीजों ने भी उनको चिकित्सा सेवाओं के लिए आवश्यक सुझाव साझा किए। इस दौरान बुनकर ने यहां मौजूद चिकित्सकों से भी व्यवस्थाओं पर बात की। साथ ही चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही व्यवस्थाओं को देखा।
सीईओ राठौड़ ने गांवों से गौशालाओं तक पेयजल व्यवस्था देखी:
इसी तरह जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ भी फील्ड विजिट पर रहे और अलग-अलग गांवों में जाकर पेयजल आपूर्ति को देखा। उन्होंने कई घरों में जाकर आमजन से पेयजल सप्लाई की जानकारी ली तथा जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सीईओ ने लावा सरदारगढ़ की गलियों में घूम कर पानी की उपलब्धता का हाल देखा, पानी की गुणवत्ता देखी उर प्रेशर भी चेक कराया। कई जगहों पर पनघटों की स्थिति जाकर देखी। इसके बाद निकटवर्ती गौशाला का निरीक्षण किया और गायों के लिए उपलब्ध चारा पानी सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके पश्चात यहां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मरीजों को मिल रहे उपचार का जायजा लिया और मरीजों को सरकार के मंशा अनुरूप गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजसमंद लौटते समय केलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल की।
एसडीओ, तहसीलदार, बीडीओ भी रहे दौरों पर:
इसी प्रकार से सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार आदि भी अलग-अलग इलाकों में मूलभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए दिखे। ऐसा होने से आम जन में को राहत की अनुभूति हुई। जिन जिन क्षेत्रों में अधिकारी पहुंचे वहां ग्रामीणों ने कहा कि आमतौर पर समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट या अन्य विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन अब प्रशासन खुद आमजन के बीच समस्याओं की सुध लेने आ रहा है यह अच्छी शुरुआत है।
आमेट उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक ने निरीक्षण किया
ज़िला कलेक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशानुसार रवीवार प्रातः उपखण्ड अधिकारी आमेट रक्षा परीक , सहायक अभियंता जलदाय विभाग तिलक गुजर, पटवारी दुर्गा सिंह एवं टीम ने आमेट मैं शनि महाराज , बाहर का अखाड़ा ,हरिजन मोहल्ला मैं पेयजल सप्लाई का औचक निरीक्षण किया तथा विधुत सप्लाई के संबंध मैं आमजन का फीडबैक प्राप्त किया.आम जन द्वारा पेयजल समस्या हेतु कंट्रोल रूम के फ़ोन नो 02952-223136 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।उपखंड अधिकारी के द्वारा जयसिंह श्याम गौशाला का निरीक्षण कर पेयजल और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था का जायज़ा लिया गया . वर्तमान मैं यह 500 गौवंश है. संचालकर्ता द्वारा अवगत कराया गया की ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन १ टैंकर , बाजरे का एक ट्रक हरा चारा डलवाया जाता तथा सूखा चार पर्याप्त मात्रा मैं उपलब्ध है
वहीं उन्होंने आमजन से भी यह अपील की कि अपने घर पर पक्षियों के लिए परिण्डे अवश्य लगाए। साथ ही साथ नौतपा और लू को देखते हुय आज सामुदायिक स्वस्त्य केंद्र आमेट का प्रातः 9:15 पर निरीक्षण किया गया ,
निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर्स और स्टाफ उपस्थित मिला. लू से ग्रस्त मरीजो के लिये अलग से वार्ड की व्यस्था की गई है,. वार्ड्स के लिए अतिरिक्त कूलर ख़रीदने हेतु निर्देशित किया गया.
अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया गया जिसमे एक भी कूपन नहीं काटा था भोजन टेस्ट किया गुणवत्ता संतोषजनक पायी गई। हॉस्पिटल की निर्माणाधीन बिल्डिंग कि भी निरीक्षण कर मानक अनुरूप निर्माण करने के निर्देश दिये गए।