
दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर सुबह नींद की झपकी आने से हाईवे पर चलती कार अचानक पलटी गई। जिसके चलते तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए दौसा के रामकरण जोशी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांदीकुई थाना सब इंस्पेक्टर भरतलाल ने बताया कि गुजरात के पालनपुर निवासी एक परिवार के पांच लोग शनिवार सुबह दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आने से कार सोमाडा गांव के पास पलटकर डिवाइडर के बीच आ गई। घटना में कार सवार तीन जने घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल दौसा में भर्ती करवाया गया है।
घटना में शांताबाई पत्नी नानजी उम्र 60 साल और प्रयाग पुत्र महेश चौधरी उम्र 7 साल को अधिक घायल होने के कारण जयपुर रैफर किया गया है। एक जने के मामूली चोट आई है। पुलिस घटना की जानकारी ले रही है। अब बांदीकुई थाना पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी है।