आमेट में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे युवक की तबीयत बिगड़ी

Update: 2026-01-29 07:36 GMT

राजसमंद। आमेट से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आमेट उपजिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान एक युवक की देर रात तबीयत बिगड़ गई। दो दिनों से अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर दो युवक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

भूख हड़ताल पर बैठे पुष्पेन्द्र जांगीड़ की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अनशनकारियों का कहना है कि उपजिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर वे लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझाइश करने नहीं आया है। इससे नाराज होकर वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में हलचल का माहौल है, वहीं प्रशासन की उदासीनता को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

Tags:    

Similar News