जिला स्वास्थ्य समिति एवं पोलियो अभियान की टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

Update: 2024-06-14 13:25 GMT

राजसमंद( राव दिलीप सिंह) जिले में आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सभी आवश्यक प्रोटोकॉल की पालना करते हुए समुचित प्रबंधन के साथ आयोजित करें तथा लक्षित शत - प्रतिशत बच्चो को पोलियो की खुराक पिलायें। यह निर्देश जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति एवं पल्स पोलियो अभियान की टास्क फोर्स की बैठक में बतौर सह अध्यक्ष दिये।

उन्होंने गर्भवती महिलाओं को अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर प्रसव की सुविधा मिले इसके लिये आवश्यक है की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर निर्धारित संख्या में प्रसव करवायें जिससे प्रसव के लिये गर्भवती महिलाओं को अधिक दूर नही जाना पड़े।

बैठक में सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल ने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को पल्स पोलियो अभियान को लेकर ब्लॉक व सैक्टर स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण को गुणवत्ता के साथ आयोजित करने तथा पल्स पोलियो अभियान के लिये सभी आवश्यक तैयारीयां पूर्व में सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दियेे। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को विभिन्न कार्यक्रमो में सैक्टर स्तर से भेजी जाने वाले रिपोटर््स को संकलित करवाने तथा अपने स्तर पर समीक्षा करने बाद खंड स्तर पर समय पर भिजवाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा कर संस्थान प्रभारीयों को अधिक से अधिक मरीजो को लाभान्वित करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिये कहा तथा अगामी 15 दिनो में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड पात्र परिवारो तक वितरण कर रिपोर्ट भिजवाने के लिये निर्देशित किया।

बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने पल्स पोलियो अभियान की जानकारी देते हुए बताया की देश पोलियो मुक्त है लेकिन पड़ोसी देश पाकीस्तान एवं अफगानिस्तान में अब भी पोलियो के एक्टीव केस है इसलिये पोलियो अभियान को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के 1 लाख 72 हजार 326 बच्चो पोलियो रोधी दवा पिलायी जायेगी। राष्ट्रीय कार्यक्रम पूरी गुणवत्ता के साथ आयोजित करने के लिये सैक्टर स्तर प्रशिक्षण के साथ ही सभी आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा गर्मी को देखते हुए वैक्सीन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा कर कम उपलब्धि वाले ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के नोडल अधिकारी डॉ अनिल जैन ने संस्थानवार योजना की समीक्षा की चिकित्सा अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा चिकित्सा संस्थानो से संभावित टी.बी रोगियो के सेम्पल बढ़ाने के लिये निर्देशित किया। बैठक में डॉ राजकुमार खोलिया ने जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को क्षेत्र में निरंतर गुणवत्तापूर्ण एन्टीलार्वा गतिविधियों की मोनिटरिंग के लिये निर्देशित किया। बैठक में तम्बाकू मुक्त राजसमंद के लिये शपथ ली गई।

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश भारद्वाज, डॉ रमेश रजक, डॉ जी.एल गुप्ता, डिप्टी कंट्रोलर जिला चिकित्सालय नाथद्वारा डॉ सतीश सिंघल सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे। 

Similar News