चाकुओं से गोदा हुई मौत; मृतक के परिजन ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई

Update: 2025-08-13 09:42 GMT
चाकुओं से गोदा हुई मौत; मृतक के परिजन  ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई
  • whatsapp icon

उदयपुर (राहुल आचार्य) उदयपुर के पठिया थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की गैंगवार जैसी घटना में बेरहमी से हत्या कर दी गई है। धारदार चाकुओं से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजन थाने के बाहर हंगामा कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नवीन बघोरा के रूप में हुई है। बीती रात वह अपने एक साथी के साथ अपने गांव की तरफ जा रहा था, तभी हमलावरों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद, बदमाशों ने नवीन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके सीने और सिर में चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के परिजन ने इस मामले में निम्नलिखित आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मुर्दाघर के सामने बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों को शांत करने का प्रयास किया है और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।

पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

Similar News