देवगढ़ दशहरा मेले में गैंगवार, एक युवक की मौत, चार घायल

Update: 2025-10-04 06:27 GMT

राजसमंद (राहुल आचार्य) जिले के देवगढ़ कस्बे में आयोजित श्री करणी माता विशाल सांस्कृतिक एवं दशहरा मेले में देर रात वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गैंग आमने-सामने हो गए। माफिया गैंग और बस गैंग के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई।

इस हमले में एक नाबालिग सहित चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए उदयपुर एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां छोटी स्वादड़ी निवासी एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना के बाद स्वादड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में देवगढ़ थाने के बाहर एकत्र हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों गैंगों में शामिल अधिकांश युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वारदात के बाद देवगढ़ थाना क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Similar News