राजसमंद राहुल आचार्य — गोमती-उदयपुर फोरलेन पर सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा भगवान्दा खुर्द के पास हुआ, जब खड़े डंपर के पीछे से आ रही कार से टकरा गई।
इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
राजनगर थाना इंचार्ज सवाई सिंह ने बताया कि दोनों मृतक उदयपुर के निवासी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।