घुमंतू और अर्ध घुमंतू परिवारों के अधिकारों को लेकर नाथद्वारा में सौंपा गया ज्ञापन
राजसमंद। आम आदमी पार्टी राजसमंद के सक्रिय नेतृत्व में आज पप्पू लाल कीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नाथद्वारा उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीमती रक्षा पारीक जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत नमाना क्षेत्र में चरागाह (गोचर) भूमि पर वर्षों से निवास कर रहे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू परिवारों को स्थायी निवासी मानते हुए उनके आवासीय पट्टे जारी करने एवं सभी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि इन परिवारों द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में निवास के बावजूद आवासीय पट्टे के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली कनेक्शन, पेयजल, शौचालय, सड़क सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। पूर्व में संबंधित विभागों में आवेदन प्रस्तुत किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है, जिससे परिवारों में भारी निराशा व्याप्त है।
पप्पू लाल कीर ने कहा कि घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू समुदाय समाज का अत्यंत उपेक्षित वर्ग है और इन्हें संविधान प्रदत्त अधिकार दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई करने तथा आगामी पंचायत राज चुनाव से पूर्व पात्र परिवारों को आवासीय पट्टे जारी करने की मांग की।
उपखंड मजिस्ट्रेट रक्षा पारीक जी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एडवोकेट भरत पालीवाल , पप्पू लाल कीर , धर्मेश चंदेल , कपिल जैन , सूर्य प्रकाश , पार्थ सिंह , रामलाल सुथार , आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं संबंधित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे ।
